आगंतुक गणना

4519058

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR -CISH under farmers development programme

किसान विकास कार्यक्रम के तहत कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में भ्रमण

गैर सरकारी संगठन- अंकित सेवा संस्थान, बदहाल, देवरिया द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के अनुसूचित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानो सहित पचास कृषको के समूह ने दिनांक 31.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के प्रायोगिक प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषको को संस्थान के अनुसंधान और विकास गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान ग्राफ्टिंग और आम के पौधे लगाने, आम और आँवला के बागों में अंतर फसल, टपक सिचाई, संरक्षित खेती, मल्चिंग, सघन बागवानी एवं फसल विविधीकरण आदि के बारे में जानकारी दी। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषको के भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय किया।

Ankit Seva Sansthan, Badhal, Deoria a non government organization sponsored a group of fifty farmers including SC and OBC of district Deoria Uttar Pradesh visited the experimental field of ICAR- Central Institute of Subtropical Horticulture, Rehmankhera on 31.08.2019. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist briefed about the research and development activities of the institute. During the visit he also gave information on grafting and planting methods of mango, intercropping in mango and aonla orchards, drip irrigation, protected cultivation, mulching, high density planting and crop diversification etc., to the farmers for their more benefits. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) coordinated the visit programme of farmers.